मेवाराम बर्मन बने बड़वाह बीआरसी

बड़वाह
जनपद शिक्षा केंद्र बड़वाह में पिछले कुछ दिनों से विकासखंड स्त्रोत समन्वयक पद रिक्त था, मेवाराम बर्मन के द्वारा आज पदभार ग्रहण किया, बर्मन के कार्यालय पहुंचने पर उपस्थित स्टाफ द्वारा उनका पुष्पहार द्वारा स्वागत किया गया, बर्मन ने सभी साथियों को धन्यवाद दिया ।उपस्थित साथियों की और से बीएसी राजेश खोड़े ने बर्मन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान BAC अजय पाल, सुनील भालेकर, भुवनेश पाराशर, ओमप्रकाश बिल्लौरे, भानुप्रिया ठाकुर, आलोक चंद्रवंशी, नरेंद्र बंसोड़े, मोहन बिरला, कनीराम आदि साथियों ने भी श्री बर्मन का स्वागत किया।