मिशन 2023 में जयस आदिवासी युवा शक्ति संगठन चुनाव लड़ने की तैयारी

बड़वाह—जयस आदिवासी युवा शक्ति संगठन की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक में स्थानीय उत्सव गार्डन में स्थापित हुई बैठक में जयस युवा मिशन 2023 की तैयारीयों को लेकर चर्चा की गई|आगामी विधानसभा 2023 के चुनाव में जयस की भूमिका अन्य समाज संगठनों से सामानजस कर स्वतंत्र रूप से चुनाव में अपनी हम भागीदारी पर विशेष चर्चा की गई| बैठक में भीम आर्मी और अंबेडकर पेरियार मिशन के यशवंत मंसौर ने विधानसभा में कैसे सफलता प्राप्त की जा सकती है पर युवाओं को मार्गदर्शन दिया जयस संरक्षक राजेंद्र सिंह पवार ने कहा कि मिशन 2023 में हमारी विचारधारा के पूरे प्रदेश में 80 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं|बड़वाह विधानसभा में एसटी एससी पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज से सामान्जस कर विधानसभा में युवा नेतृत्व भेजने की तैयारी में जुट जाए।जयस की ब्लॉक स्तरीय एवम सोशल मीडिया कार्यकारणी का गठन किया गया|जयस प्रभारी चेतन मंडलोई संरक्षक किशन डुडवे अध्यक्ष लखन आर्वे ने संगठन के निर्णय अनुसार पूर्ण सहयोग की बात कही बैठक में काटकूट बड़वाह सनावद क्षेत्र के कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रस्तुत हुए बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय बामनिया राकेश अजनारे रामु एड़कियां रमेश मुजाल्दे धारा सिंह शिवम डावर आदि मौजूद रहे|