मोबाइल दुकान की दिवाल तोडकर चोरी करने वाले 7 शातिर आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से 26 मोबाईल जप्त कीमत लगभग 4 लाख रुपये

खरगोन 16 मार्च 2023। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा जिले में हो रही चोरी की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विनोद दिक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठीत की गई थी। टीम थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए लगाया गया। 21 फरवरी को फरियादी जसराज निवासी बड़वाह ने थाना बड़वाह पर सूचना दी थी कि 20 फरवरी के रात्री 08.30 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। 21 फरवरी के सुबह 09.30 बजे दुकान की शटर खोल कर देखा तो मेरी दुकान में पीछे की दिवार में बडा छेद होकर इटे गिरी हुई थी। दुकान में रखे मोबाईल रेडमी, एवं रीयल कंपनी के एन्ड्राईड मोबाईल 20-30 नहीं मिले जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी कि सूचना पर थाना बडवाह पर अपराध क्रमांक 88/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। चोरी की घटना को संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी बड़वाह श्री जगदीश गोयल द्वारा पुलिस टीम को माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबिरों को सक्रीय कर चोरी के आरोपी की पतारसी के लिए सोशल मिडिया व विभिन्न जिलों की पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी गई। जिसके आधार पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खारकुआं में एक व्यक्ति सस्ते दामों में किश्त पर मोबाईल बेच रहा है।

सूचना की तस्दीक के लिए टीम को रवाना किया गया। टीम द्वारा सस्ते दामों में बेचने वाले संदेही व्यक्ति राजु पिता मगन डावर निवासी खारकुआ थाना नानपुर जिला अलीराजपुर को पकडा तथा पूछताछ की गई। पूछताछ में बताया कि बडवाह में मजदुरी करता था जिससे कि बडवाह के कालु शर्मा, एवं पियुष शर्मा से जान पहचान हो गई थी। हम तीनों ने मिलकर बडवाह में इंदौर खण्डवा रोड पर स्थित मोबाईल दुकान से अलग-अलग कंपनी के एन्ड्राईड मोबाईल चोरी किये थे। जिन्हे लालसिंग चौहान, पवन चौहान, चमारिया तोमर, राकेश चौहान को बेचा था। टीम द्वारा पवन चौहान, चमारिया तोमर, राकेश चौहान तथा लालसिंग चौहान के कब्जे से अलग-अलग कंपनीयों के एन्ड्राईड मोबाईल जप्त किये। बाद आरोपी राजु डावर से विस्तृत पूछताछ करते आरोपी द्वारा अपने साथी पिषुष शर्मा एवं कालु शर्मा को मजदुरी करते ग्रीन भण्डारी कालोनी बडवाह से पकडा गया। पुलिस द्वारा गिरफ़्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

इन आरपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी राजु पिता मगन डावर जाति भीलाला उम्र 25 साल निवासी खारकुआ थाना नानपुर जिला अलीराजपुर, कालु पिता प्रदीप शर्मा जाति ब्राहम्ण निवासी  गुरवा मोहल्ला थाना बडवाह जिला खरगोन, पियुष पिता प्रदीप शर्मा  उम्र 22 साल निवासी भण्डारी कोलीनी बडवाह  थाना बडवाह जिला खरगोन, चमारिया पिता बोदरसिह तोमर  जाति भीलाल उम्र 35 साल निवासी सेंजगाँव रोड, नानपुर, थाना नानपुर जिला अलीराजपुर, पवन पिता नवलसिह चौहान जाति भीलाला निवासी खारकुआ थाना नानपुर जिला अलीराजपुर, लालसिंह पिता मालु चौहान जाति भीलाला  उम्र 19 साल निवासी तीती थाना नानपुर जिला अलीराजपुर, राकेश पिता सुमारिया चौहान जाति भीलाला  उम्र 19 साल निवासी तीती थाना नानपुर जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से कुल 26 अलग-अलग कंपनीयों के एन्ड्राईड मोबाईल कीमती लगभग 4,00,000 रुपये के जप्त किए हैं।  कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामजीलाल डुडवे, सहायक उप निरीक्षक दिनेश उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक चम्पालाल कास्डे, आरक्षक महिपाल रावत, आरक्षक रिंकु जाट, आरक्षक सुर्या रघुवंशी, आरक्षक विनोद यादव एवं सायबर सेल से उप निरीक्षक सुदर्शन, आरक्षक अभिलाष डोंगरे तथा एसडीओपी कार्यलाय से प्रआर. संदीप चौहान का विशेष योगदान रहा।