मुंबई के मशहूर गायक आभाष किशोर का किया स्वागत

खंडवा
फिल्म इंडस्ट्री मुंबई के कलाकार एवं गायक आभाष किशोर एवं हरीश वर्मा सद्भावना मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में आए॥ उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की बातों को चर्चा कर साझा किया। मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा प्रमोद जैन ने बताया आभाष किशोर हूबहू महान गायक किशोर कुमार की आवाज में गाना गाते हैं उनकी आवाज सुनकर लिनाजी एवं अमित कुमार ने प्रतिक्रिया में कहा था बाबा आभास की आवाज में बसते हैं। मशहूर गायक आभास किशोर एवं हरीश वर्मा का  स्वागत भी मंच द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमोद जैन, सुनील साइमन,महेश बोरावले,अमन वर्मा, डॉ जगदीश चौरे, देवेन्द्र जैन,गणेश भावसार,अर्जुन बुंदेला,एन के दवे,डॉ एम एम कुरेशी,ओम पिल्लै, राजेश पोरपंथ,कमल नागपाल, राधेश्याम साक्य,सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि मौजूद थे।
sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist