मुख्यालय पर निवास नहीं करने पर सीएचओ और एएनएम को नोटिस

खरगोन 05 सितंबर 2023। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष भद्रावले द्वारा मंगलवार को गोगावां विकासखण्ड के ग्राम गोलवाड़ी के हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आकस्मिक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान सेन्टर पर पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुशिल सेनानी एवं एएनएम संख्या गुप्ता मुख्यालय पर निवास नहीं करना पाया गया। वहीं उनके द्वारा पदिय दायित्वों का निर्वहन जैसे रेकार्ड संधारण, आवश्यक जॉचे आदि कार्य जिम्मेदारी पूर्वक नहीं करना पाया गया। सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया ने इसे गंभीरता से लेते हुये सीएचओ और एएनएम को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।