बड़वाह 4 मार्च 2023 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा मऊगंज जिला रीवा से मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना 2.0 अंतर्गत प्रदेश के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण की गई । इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका बड़वाह में किया गया । नगर पालिका निकाय क्षेत्रान्तर्गत 6 हितग्राहियों को नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, सी.एम.ओ. श्री कुशलसिंह डोडवे, पार्षद गण श्री रोहित चौरसिया, रूपसिंह रावत, मजहर खान, साबीर खान, अनिल कानूनगो, गगन भाटिया, मुरली जायसवाल, विजय महाजन द्वारा स्वीकृति पत्र दिए गए। कार्यक्रम के विषय मे अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है एवं गरीब परिवार के लिए सचमुच यह योजना संबल का कार्य करती है । परिवार के किसी सदस्य का यदि निधन हो जाता है और उसका संबल पंजीयन है तो उसे सामान्य मृत्यु पर 2 लाख एवं दुर्घटना से मृत्यु होने पर 4 लाख की राशि प्रदान की जाती है । इसी तारतम्य में आज निकाय में 6 हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि सीधे उनके बैंक खाते में शासन द्वारा दी गई है । निकाय द्वारा उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए हैं । इस कार्यक्रम में हितग्राही, निकाय के कर्मचारी उपस्थित थे ।