बड़वाह नगर पालिका बडवाह द्वारा आज दिनांक 05 मार्च 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के जन्मदिवस पर ट्रेन्चिंग ग्राउंड पर 50 पौधों का वृक्षारोपण किया गया एवं इसका नाम ‘शिव वाटिका’ रखा गया ! इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का सन्देश है कि “उनके जन्मदिवस पर कोई आयोजन न करके वृक्षारोपण किया जाये ! गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण की दृष्टी से माननीय मुख्यमंत्री की बातों को जीवन में उतार कर प्रत्येक व्यक्ति को अपने व परिवार के सदस्यों के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण करना चाहिए ! इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुशलसिंह डोडवे, पार्षद गण श्रीमती रजनी भंडारी, साबीर खान, विजय महाजन, रूपसिंह रावत, मजहर खान, एवं नगर पालिका स्टाफ उपस्थित थे।