मुनि श्री समयसागरजी बने आचार्य श्री समयसागरजी

पोरवाड़ सामाजिक मंच द्वारा 2 बस से कुंडलपुर यात्रा

बड़वाह समाधिस्थ युगश्रेष्ठ संत शिरोमणी आचार्य प्रवर श्री 108 विद्यासागरजी महामुनिराज के परोक्ष देवत्वरूप आशीर्वाद से ज्येष्ठ श्रेष्ठ प्रथम निर्यापक पूज्य मुनि श्री 108 समयसागरजी महाराज को बड़े बाबा भगवान श्री आदिनाथजी की दिव्य नगरी कुंडलपुर में आयोजित ” आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव ” 16 अप्रैल 2024 मिती चैत्र सुदी अष्टमी विक्रम संवत 2081 को शताधिक मुनि, आर्यिकाओं,
त्यागीव्रतियों व पांच लाख गुरूभक्तों के चतुर्थकालीन समवशरण जैसे दृश्य के मध्य पूज्य निर्यापक मुनि श्री 108 नियमसागरजी महाराज द्वारा संस्कृत मंत्रोच्चारण प्रक्रिया द्वारा मुनि श्री समयसागरजी महाराज को आचार्य पद पर प्रतिष्ठित किया । मुनि श्री समयसागरजी बने आचार्य श्री समयसागरजी ।
मिडिया प्रभारी श्रीमती प्रियंका संदीप चौधरी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पोरवाड़ सामाजिक मंच द्वारा भी गुरु भक्तों को महामहोत्सव में ले जाने हेतु दो बस कुंडलपुर यात्रा निकाली । यात्रा के प्रारम्भ में प्रमुख यात्रा प्रभारी अभिषेक जैन “लड्डू ” कैलाश जैन “जैन बस रोहन जैन ,श्रीमती अप्सरा जैन , श्रीमती पूर्णिमा जैन का बड़वाह झोन अध्यक्ष श्री सन्नी जैन , प्रमुख सांस्कृतिक सचिव श्रीमती आयुषी जैन , सचिव सुमित जैन , मिडिया प्रभारी श्रीमती प्रियंका चौधरी , सांस्कृतिक सचिव श्अकुर जैन , यात्रा प्रभारी श्रीमती मोनिका जैन ने मोतीमाल व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया । सभी यात्रियों को कुमकुम अक्षत तिलकर शीतल पेय पिलाया । जय जय विद्यासागरम् , जय जय समयसागरम् जयघोष के साथ यात्रा प्रस्थान हुआ।