बड़वाह 11 अप्रैल 23/सोमवार रात में खनिज विभाग के अधिकारी उनके दल के साथ रातभर गस्त करने से बड़ी कामयाबी मिली। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया सोमवार कि रात वो और उनके दल द्वारा बड़वाह क्षेत्र में रात भर गस्त करते रहे। इस दौरान लगभग रात एक बजे बलवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाग़ोद के पास एक शासकीय पहाड़ी पर मुरम के उत्खनन की शिकायत प्राप्त हुई। खनिज अधिकारी और दल सीधे मौका स्थल पर पहुँचे जहां एक जेसीबी मुरम का अवैध उत्खनन कर रही थी। साथ ही तीन ट्रेक्टर मुरम भरवा रहे थे। जेसीबी और तीन ट्रैक्टरों को टीम ने तत्काल जप्त कर थाना बलवाड़ा की अभिरक्षा में खड़ा करवाया। उसके पश्चात खनिज अधिकारी बलवाड़ा से होते हुए बड़वाह काटकूट फाटक के पास पहुँचे जहां लगभग दो बजे एक हायवा रेत का ओवरलोडिंग करते हुए पकडा। जिन्हें भी जप्त कर थाना बड़वाहा की अभीरक्षा में खड़ा करवाया इस प्रकार कुल एक जेसीबी तीन ट्रेक्टर और एक हायवा पाँच वाहनो को जप्त किया तथा उनके विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।