बड़वाह खरगोन जिला एवं जिला देवास से सटा गांव ग्राम पंचायत ओखला स्थित कनाड नदी में रविवार शाम को इंदौर के कुछ युवकों के द्वारा गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए इंदौर से युवक आए हुए थे।चार दोस्तों के साथ नहाते समय एक युवक गहरे पानी में चला गया। खरगोन की एसडीईआरएफ की टीम के द्वारा लगातार करीब 20 घंटे से सर्चिंग की जा रही है।वही रविवार रात्रि में हुई भारी की वजह से भी नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है।
20घंटे से युवक पानी में डूबा अभी तक नही मिला
कालूराम जाट ने बताया कि रविवार को कुछ युवक कनाड़ नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने को आए थे।नदी के आसपास चटाने होने की वजह से नदी का मनोहारी दर्शय से हर किसी की नदी में स्नान करने का आतुर हो जाता है। ऐसा ही इंदौर के चार युवक एक साथ नदी में नहाते समय अचानक पानी का बहाव बढने की वजह से तीन युवकों को उनके साथियों के द्वारा बचा लिया।वही चौथा युवक शुभम पाल निवासी देवनगर पलासिया इंदौर गहरे पानी में डूबने से लापता हो गया है।उसके साथियों के द्वारा भी नदी बार बार गोता लगाने के बावजूद भी उसकी जगह जगह चट्टानो के निकट सर्चिंग करने से भी उसका कोई पता नहीं चल पाया था।रविवार रात्रि में अधेंरा होने की वजह से खरगोन जिला एवं जिला देवास की पुलिस टीम की मदद से खरगोन की एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया है।उनके द्वारा भी युवक की सर्चिंग की जा रही है।सोमवार को सुबह से ही टीम के द्वारा उसकी लगातार ढूढा जा रहा है।