नगर पालिका परिसर में नपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने किए 284 भूमिहीनो को पट्टे वितरित

मध्यप्रदेश के बड़वाह नगर पालिका परिसर में शनिवार को भूमिहीन हितग्राहियों को पट्टे वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जिसमे नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,एसडीएम प्रदीप सोनी,तहसीलदार शिवराम कनासे,सीएमओ कुशल सिंह डोडवे,
समाजसेवी पुरुषोत्तम साहू सहित पार्षद गणों ने नगर सीमा में स्थित 284 भूमिहीन हितग्राहियों को स्वामित्व के पट्टे वितरित किए।

इस दौरान भूमिहीन परिवारों के चहरों पर खुशी देखने को मिली।

इस दौरान आयोजन को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा की आज जिन हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए जा रहे है उन परिवारों को
शीघ्र ही पीएम आवास का लाभ नगर पालिका देगी। इस दौरान श्री गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एव मार्गदर्शक भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है।

इसी दौरान नगर पालिका के सामने बने रेन बसेरे मे
शासन की योजना अनुसार गरीबों के लिए नगर पालिका द्वारा पंडित दीनदयाल रसोई योजना का भी फीता काट कर शुभारंभ किया गया।
जिसमे प्रतिदिन 5 रूपए में भर पेट भोजन मिलेगा।
इस दौरान भूमिहीन परिवारों को नपाध्यक्ष ने भोजन परोसते हुआ भोजन कराया।
इस योजना को लेकर नपाध्यक्ष ने कहा की कोई भी परिवार भूखा नहीं सोएगा। सभी को 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा।

इस दौरान भारी संख्या में महिला पुरुष हितग्राही सहित नागरिक गण मोजूद रहे।