बड़वाहआज 12 मार्च 2024 नगर पालिका सभागृह में परिषद का साधारण सम्मेलन आहूत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका की समस्त शाखाओं में लगने वाली विभिन्न सामग्री क्रय करने हेतु सर्वसम्मति से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई । साथ ही वर्ष 2024- 25 का निकाय का बजट मुख्य नगर पालिका अधिकारी कैलाशचंद्र कर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमे अनुमानित आय लगभग 55 करोड़ 93 लाख 70 हजार रु. एवं अनुमानित व्यय लगभग 55 करोड़ 92 लाख 43 हजार 500 रू. बचत राशि रू. 1 लाख 26 हजार 500 रू. का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। उक्त परिषद के सम्मेलन में समस्त पार्षदगण, सी. एम. ओ., उपयंत्री आशीष राठौर, लेखापाल रमेश हिरवे, राजस्व प्रभारी हरि राम सिंदिया उपस्थित थे।