नगर पालिका कर्मचारियों को किया सम्मानित।



बड़वाह नगर पालिका बड़वाह में परिषद एवं कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिले सबसे अधिक 284 पट्टों का वितरण नगर पालिका बड़वाह में हुआ । इसके साथ ही पिछले 1 वर्ष में विभिन्न विकास कार्य नगर में हो रहे हैं । साथ ही आगामी विकास कार्यों में इंदौर – इच्छापुर मार्ग का काटकूट फाटे से नावघाट खेड़ी तक नगर पालिका को हस्तांतरित किया गया है जिसका चौड़ीकरण कार्य, नवीन नगर पालिका कार्यालय का निर्माण, नवीन बस स्टैंड का निर्माण कार्य प्रस्तावित किए गए हैं
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं समस्त पार्षद गणों का मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुशलसिंह डोडवे के मार्गदर्शन में निकाय के समस्त कर्मचारियों द्वारा सम्मान किया गया।
नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा भू अधिकार प्रमाण पत्र, अतिक्रमण मुहिम, स्वच्छता अभियान, जलकार्य, एवं विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं परिषद द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पार्षदगण रोहित चौरसिया, रूपसिंह रावत, कृष्णपाल सिंह तोमर, विजय महाजन, सीएमओ कुशलसिंह डोडवे एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।