बड़वाह नगर पालिका परिषद बड़वाह द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के संबंध में नगरीय क्षेत्र में जन जागरूकता हेतु 3 ब्रांड एम्बेसडर की नियुक्ति की गई|इसके तहत इस बार विशेष क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। नियुक्त ब्रांड एंबेसडर महिम ठाकुर संजय महाजन प्रवीण श्रीमाली को नगर पालिका द्वारा सामर्थ्य अनुसार पैकेज भी दिए जाने की अनुमति है।इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुशलसिंह डोडवे ने बताया कि नगर पालिका में ब्रांड एम्बेसडर चयन के पीछे सबसे बड़ा कारण जहां लोगों की जागरूकता होगी वहीं स्वच्छता की गुणवत्ता रैंकिग में आडिट टीम द्वारा नंबरो का अतिरिक्त लाभ भी दिया जाएगा।
सभी स्वच्छ सर्वेक्षण में यह होगी ब्रांड एंबेसडर की भूमिका
स्वच्छ सर्वेक्षण.2023 के तहत वोकल फार लोकल ब्रांड एंबेसडर की भूमिकाएं भी निर्धारित की गई हैं नगरपालिका ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए तीन लोगों को ब्रांड एंबेसडर बनाया है।तीनों स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर को नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुशल सिंह डोडवे ने पुष्प माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर परिषद के समस्त पार्षदगण उपस्थित थे।राकेश गुप्ता ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था और स्वच्छ भारत मिशन की अन्य सभी प्रकार की योजनाओं में भाग लेने और उन्हें जन.जन तक पहुंचाने के लिए महिम ठाकुर प्रवीण श्रीमाली और संजय महाजन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।प्रवीण श्रीमाली सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों तथा अन्य कार्यक्रमों में विशेष योगदान होने के कारण उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।वहीं महिम ठाकुर राजनीति साथ जुड़े होने तथा अन्य सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहने के कारण इनको शामिल किया गया है।संजय महाजन जो कि देश विदेश मे प्रख्यात लोक सांस्कृतिक के नाम से पहचान है|उक्त तीनों लोग सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।