नगर पालिका परिषद ने अनुकंपा नियुक्ति पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया।



बड़वाहनगर पालिका परिषद बड़वाह में कार्यरत सहायक राजस्व निरीक्षक मृगेंद्रसिंह रावत का निधन हो गया था। उसके पश्चात उनकी पत्नी श्रीमती राजश्री रावत को अनुकंपा नियुक्ति देने हेतु वर्तमान परिषद ने प्रस्ताव पारित कर नियुक्ति प्रदान करने हेतु प्रस्ताव संयुक संचालक नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा । नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता एवं सी.एम.ओ. श्री कुशलसिंह डोडवे के प्रयासों से आयुक्त, नगरीय प्रशासन भोपाल एवं संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन विभाग इंदौर द्वारा नियुक्ति प्रदान करने के आदेश दिए गए । आज दिनांक 19 जून 2023 को श्रीमती राजश्री मृगेंद्रसिंह रावत को नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, पार्षदगण श्रीमती रजनी भंडारी, श्री सुनील चौधरी, श्री रूपसिंह रावत, श्री रोहित चोरसिया, श्री विजय महाजन, श्री मुरली जायसवाल, श्री बद्रीलाल पटेल, श्री मजहर खान, मुख्य लिपिक श्री रमेश हिरवे, स्थापना शाखा प्रभारी श्रीमती सरोज शर्मा ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया