नागेश्वर मंदिर जल कुंड की साफ – सफाई

बड़वाह शाशन के आदेशानुसार जल गंगा संर्वधन अभियान दिनांक 5 जून से 16 जून तक नगरीय निकाय में प्रवाहित होने वाली नदियों एवं जल संरचनाओं के पुनःजीविकरण/संरक्षण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 08/जून/2024 को नगर पालिका बड़वाह द्वारा नगर के प्राचीन नागेश्वर मंदिर जल कुंड की साफ -सफाई की गई जिसमे जल संरचना के आस- पास लगी झाड़ियों को हटाया गया, परिसर के आस -पास पानी निकासी के लिए बंद पड़ी नालियों से गाद निकाला गया, जल की गुणवत्ता हेतु सेम्पल जाँच हेतु लेब में भेजा गया साथ ही केचमेंट एरिये का उपचार किया गया, ऊक्त अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक नगर पालिका सहायक यंत्री प्रियंका डावर,स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते नगर पालिका सब इंजीनियर करण अलावा, भजपा जिला महामंत्री माहिम ठाकुर, पार्षद विष्णु वर्मा,पार्षद प्रतिनिधि विजय महाजन,प्रभारी दरोगा मनोहर दुलगज,कैलाश जायसवाल, वीर चौहान, विरेश प्रजापति,योगेश गोहर,अजय पंड्या,मनीष शर्मा, जयंत मालाकार,संतोष भेरवे, ब्रजेश चंदन,सुजल आदिवाल सहित नगर पालिका के कर्मचारी IES सदस्य एवं आमजन उपस्थित थे