
बड़वाह मे गुलाल से भरी मिसाइलें, मांदल की थाप पर नृत्य करते आदिवासी ओर डीजे की धून पर थिरकते युवा जब गेर में आगे बढ़े तो गेर का आकर्षण देखते ही बन रहा था।
संस्था नवसृजन एवं राकेश गुप्ता मित्र मंडल के सौजन्य से बीते बीस वर्षों से शहर में गेर का आयोजन किया जा रहा हैं।
गेर निकलने के पहले शुक्रवार शाम को फाग उत्सव का भव्य आयोजन भी किया गया। नागेश्वर मंदिर से निकली गेर में गुलाल उड़ाती मिसाइल, पानी का गुबार छोड़ते वाहनों के बीच शहर एवं आसपास के युवा बड़ी संख्या में गेर में शामिल हुए।
नागेश्वर मंदिर से निकली राधा कृष्ण फाग यात्रा शहर के मुख्य मार्गों में होते हुए दोपहर में नगर पालिका परिसर पहुंचकर समाप्त हुई।
यात्रा के दौरान मिसाइलों से छोड़े गए गुलाल के गुबार से पुरी यात्रा कई रंगों में रंग गई। यात्रा के बाद यात्रा मार्ग भी रंगों से पुरी तरह सराबोर दिखाई दिया।
गेर में गोपाल मंदिर के महंत हनुमानदास जी महाराज बग्गी में शामिल होकर गुलाल उड़ाते हुए जनसमुदाय को आर्शिवाद दे रहे थे।
यात्रा मे यात्रा प्रमुख नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला महामंत्री महिम ठाकुर,चंद्रपालसिंह तोमर, अनिल राय, विजय महाजन,विजय सोनी
एवं बड़ी संख्या मे शामिल हुए।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत,थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास सहित पुलिस अमला मुस्तैद रहा।