बड़वाह नागेश्वर मंदिर के समीप वार्ड क्रमांक 18 मे स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान को करीब 20 लाख 11 हजार रुपए की लागत से नया स्वरूप प्रदान करने के लिए नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता वार्ड पार्षद सोनल विजय महाजन,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर,पूर्व नपाध्यक्ष सुरेंद्र पंड्या,सीएमओ कैलाशचंद्र कर्मा इंजीनियर आशीष राठौर आदि ने
विधि विधान से गेती चलाकर भूमिपूजन किया है।
नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि यह उद्यान नागेश्वर महादेव मंदिर, गोपाल मंदिर दत्त मंदिर से लगा हुआ है। जिसके नए स्वरूप में पाथवे,बच्चो के लिए झूले,फिसल पट्टी, योगा के लिए अलग अलग प्रकार की साधन सामग्री, वॉल बाउंड्री,सहित तरह तरह फूलदार पेड़ पौधे
इत्यादि लगाए जाएंगे।
साथ ही उधान के आज पास चौपाटी बनाने की भी
प्लानिग है। साथ ही नगर के अन्य बगीचो को भी इसी प्रकार नया स्वरूप दिया जाएगा।
इस दौरान पार्षद मुरली जायसवाल,बद्री पटेल,सहित नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।