बड़वाह मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान होते ही
सोमवार से लगी आर्दश आचार संहिता के परिपालन में जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर व एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी के मार्गदर्शन में
नगर पालिका सीएमओ कैलाश चंद्र कर्मा के नेतृत्व में दूसरे दिन मंगलवार को भी नगर के वार्डो गली मोहल्लों में सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर हटाने व दीवारों पर लिखे श्लोगन को मिटाने की कार्यवाही
नपा अमले द्वारा जारी रही।
नगर पालिका के हरिराम सिंधिया,कैलाश जायसवाल,मनोहर
डुलगज,जयंत मालाकर सहित टीम द्वारा नगर के वार्डो में भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर बेनर हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
सीएमओ कैलाश चंद्र कर्मा ने नए मतदाताओं से अपील की सभी मतदाता महा पर्व पर मतदान की आहुति अवश्य डाले।