नगर पालिका परिषद का सम्मेलन सम्पन्न

बड़वाह–नगर पालिका सभागृह में परिषद की बैठक सम्पन्न हुई।उक्त बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के विषय पर चर्चा की गई।उक्त बैठक में लेखाधिकारी सुश्री भावना तोमर ने बताया कि इस वर्ष में नगर पालिका की कुल आय 49,27,50,000 रू.एवं कुल व्यय 49,26,41,000 रू. है।सी.एम.ओ.कुशलसिंह डोडवे ने बताया कि इस वर्ष 1,09,000 रू. के बचत का बजट प्रस्तुत किया गया है|नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न नई योजनाओं के तहत नगर में विकास कार्य करवाये जाएंगे।जिसमें कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़, अमृत 2.0योजनान्तर्गत1.20 करोड़, सुलभ शौचालय के लिए 50 लाख, एस.डी.आर.एफ. नाला निर्माण में 1.5 करोड़, संजीवनी क्लीनिक 30 लाख, जल आवर्धन योजनान्तर्गत 6 करोड़ के साथ ही अन्य विकास कार्यों हेतु बजट का विषय सर्वानुमति से परिषद के सभी सदस्यों द्वारा स्वीकृत किया गया है|उक्त बैठक में परिषद के सभी पार्षदगण उपस्थित थे।विषय के सर्वानुमति से पास होने पर सी.एम.ओ. श्री डोडवे ने समस्त पार्षदों का आभार व्यक्त किया ।