सनावद / नगर के विभिन्न वार्डों में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला,नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र उपाध्याय एवं वार्ड पार्षदों ने शुक्रवार को लगभग 70 लाख रु के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी। वार्ड क्रमांक 1 में 30 लाख रु की लागत से सड़क निर्माण,
वार्ड क्रमांक 13 में प्रहलाद ड्राइवर के मकान से सोनू राठौर चायवाले के घर तक लगभग 10 लाख रु की लागत से नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 09 में 8 लाख रु की लागत से बांकुर नदी के किनारे भुजरिया माता घाट निर्माण, वार्ड क्रमांक 03, 04, 05, 07, 08 एवं 09 में 20 लाख रु की लागत से खंडवा रोड से इस्लामपुरा चौराहा,जैन मंदिर,जरदार चौक,राजमंदिर होते हुए संतोष बाकलीवाल के मकान तक सड़क निर्माण की आधारशिला रखी गई।
इस बीच नपाध्यक्ष सुनीता इंदर बिर्ला ने बाहेती कॉलोनी में निर्माणाधीन सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। नपाध्यक्ष ने कहा कि नगरपालिका परिषद द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में लगभग 5 करोड़ रु के विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। नगर के विभिन्न वार्डों में वार्डवासियों की आवश्यकतानुसार सड़क और नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। ताकि सड़कों पर आवागमन तथा अपशिष्ट जल की निकासी सुचारू ढंग से हो सके। बिर्ला ने कहा कि खरगोन रोड से प्रयाग पार्क कॉलोनी होते हुए पीरानपीर शीतलामाता रोड को जोड़ने वाली सड़क के टेंडर हो चुके हैं। इस रोड का कार्य भी शीघ्र ही शुरू होगा।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल, प्रभात उपाध्याय,राजेश पाल,पार्षद पवन इंगला,पवन अरझरे,ज्योति गुप्ता,जय शिंदे,सोनू पेंटर, बंटी राठौड़,शहजाद खान,शेरान शेख,सुदीश वर्मा,आशीष चौधरी,देवेंद्र जैन,सुनील गुप्ता,आफताब हिलाल,जर्रार पेंटर,कय्यूम अशरफी,रशीद जोया आदि उपस्थित थे।