नानू डावर बड़वाह नगर अध्यक्ष जयस आदिवासी युवा शक्ति के 

*

बडवाह—-जय आदिवासी युवा शक्ति  (जयस) जिलाध्यक्ष विकास बामनिया की सहमति से जयस प्रभारी  चेतन मंडलोई की अनुशंसा से नानू डावर को जयस संगठन  का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

*समाज के उत्थान और विकास के लिए अपने पद व गरिमा को बनाए रखूंगा*

नानू डावर ने कहाकि जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) द्वारा सामाजिक, जन जाग्रति, शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य, संवैधानिक अधिकार एवं  अनुसूची को पूर्ण रुप से धरातल पर लागू करवाने एवं शासन प्रशासन द्वारा दिए गए अधिकारों की जानकारी समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।साथ ही संगठन द्वारा दिए दायित्व के प्रति  समाज के उत्थान और विकास के लिए अपने पद व गरिमा को बनाए रखूंगा।

इस अवसर पर संजय बामनिया, मनोज सोलंकी,विशाल चौहान,आशीष ठाकुर श्याम रावत,रमेश मंडलोई ने बधाई दी।