नर्मदा  किनारे घाटों में चलाया गया स्वच्छता अभियान


बड़वाह स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत विकासखंड बड़वाह के अंतर्गत ग्राम पंचायत नावघाट खेडी स्थित। नर्मदा के उत्तर तट के किनारे घाट जनपद अधिकारी कंचन डोगरे जनपद कर्मचारी अधिकारी राजस्व की टीम ने घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। श्रमदान करके नर्मदा को प्रदूषित कर रही अनेकों सामग्रियों को निकालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया।जनपद अधिकारी कंचन डोगरे ने बताया कि बुधवार  को सुबह 8 बजे नर्मदा के उत्तर तट स्थित घाटों कि साफ सफाई स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके माध्यम से लोगों को अपने आसपास क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया है।इस अवसर पर पीसीओ गोविंद शर्मा स्वच्छता प्रभारी नंदराम प्रजापत कमल किशोर बाथम रवि डोगरे दिनेश पाटिल राजेश ठाकुर संजय मिश्रा शेलेंद्र सोहनी  सचिव जगदीश सोनतले राजेश सोहनी पटवारी कैलाश इटारे सहित अन्य कर्मचारीगणों ने श्रमदान किया।