नर्मदा नदी के बीच मे मशीनों से चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर की जिला कलेक्टर को शिकायत


बड़वाह ब्लाक की ग्राम पंचायत सेमरला के ग्राम कपास्थल मे स्थित नर्मदा नदी के बीच में बड़ी मात्रा मे रेत ठेकेदार द्वारा पांच पोकलैंड मशीनों से अवैध बालू रेत का उत्खनन कई दिनों से किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सेमरला के उप सरपंच सहित ग्रामीण दो माह से वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला खनिज अधिकारी को शिकायत कर रहे है लेकिन कार्यवाही के आभाव मे रेत माफियाओं के हौसले बढ़ते जा रहे है।

नियमो को ताक मे रखते हुए बीच नर्मदा नदी मे हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर ग्राम के उप सरपंच शंकर वर्मा,कालू सिंह सोलंकी सहित ग्राम वासियों ने पुनःएक बार मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय व खनिज विभाग में पहुंचकर शिकायत की है।

जिसमे बताया कि रेत माफियाओं द्वारा नर्मदा नदी मे मशीनों से जहा ताह बड़े बड़े गड्डे किए जा रहे है। जिसमे विशेष धार्मिक पर्वो पर भारी संख्या मे श्रद्धालुगण मां नर्मदा तट पर स्नान पूजन करने आते है। जिससे उनके डूबने की भी आशंका बनी हुई है। व पर्यावरण को भी बड़ा नुकसान हो रहा है।जब की देश प्रदेश के कई बड़े बड़े धार्मिक संगठन संत महात्मा गण मां नर्मदा को पर्यावरण से हो रहे भारी नुकसान से बचाने में लगे हुए है।

शिकायत मे दर्शाया की अवैध उत्खनन को रोकने के हमारे द्वारा काफी प्रयास किए जाते रहे है लेकिन रेत माफिया अपने साथ असामाजिक गतिविधियो मे लिप्त अपराधिक किस्म के तत्वों को रखते है। जो घातक हथियार दिखाकर जान से मारने मरवा देने की धमकी देते है। जिससे ग्रामीण काफी भयभीत रहते है।

शिकायत मे संबंधित अधिकारियों से से निवेदन किया गया की शीघ्र ही अवैध उत्खनन पर
दंडात्मक कार्यवाही कर क्षेत्र की शांति भंग होने से बचाएं।