नर्मदा पार कर पहुंचे हजारों पंचक्रोशी यात्री

बड़वाह देवउठनी एकादशी पर ओंकारेश्वर से शुरू हुई पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा के हजारों यात्री टोकसर से नाव द्वारा मां नर्मदा का करीब एक किमी लम्बा तट पार करते हुए सेमरला से विमलेश्वर होते हुए नर्मदे हर का जयघोष के साथ भजन करते हुए बड़वाह पहुंचे।

जिनका शनिवार को तीसरा रात्रि पड़ाव सम्पन्न होगा।
यात्रा में करीब 50 हजार से ज्यादा पंचकोशी यात्री शामिल हुए है।

नगर की कृषि उपज मंडी,नागेश्वर मंदिर परिसर सहित कई जगहों पर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई।
समाज सेवियों द्वारा भोजन,चाय नाश्ता आदि की सेवा की जा रही है।

हजारों यात्रियों को नाव द्वारा नर्मदा पार कराने के लिए प्रशासन द्वारा माकूल सुरक्षा व्यवस्था की गई।

एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि 30 से अधिक नावों की मदद से
यात्रियों को नर्मदा पार छोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है।

इसमें राजस्व,स्वास्थ्य, मंडी,वन विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा यात्रियों की व्यवस्था आदि कार्य किए जा रहे है।

एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि हजारों यात्रियों की सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए पुलिस अमला,SDRF की टीम मुस्तैद है।

इस दौरान एसडीओपी श्रीमती अर्चना रावत,
तहसीलदार शिवराम कनासे, जनपद सीईओ कंचन डोंगरे नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान,सनावद टीआई राजेंद्र बर्मन सहित बड़वाह बेड़ियां के थाना प्रभारी,पटवारी,पंचायत सचिव सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था बनाने में मौजूद रहे।