बड़वाह
नर्मदा नदी में आई भीषण बाढ़ से पुल को हुए भारी नुकसान की वजह से बीते 20 दिनो से आवागमन के लिए बंद नर्मदा पुल को शुक्रवार सुबह एसडीएम प्रदीप सोनी ने आवागमन के लिए प्रारंभ कर दिया है।
एसडीएम श्री सोनी ने बताया की पुल की स्थिति को देखते हुए हल्के व छोटे वाहनों को पुल से निकलने की अनुमति रहेगी। बड़े व भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
नर्मदा की कई भीषण बाढ़ झेल चुका व अपनी मियाद खो चुका पुल एक बार फिर सुधार कार्य के बाद आवागमन के लिए तैयार किया गया है।
विदित रहे की नर्मदा में आई भीषण बाढ़ से 24 घंटे जलमग्न रहा पुल मार्ग के डामर की स्लैब कई जगहों से उखड़ गई थी। पुल के दोनो साईडो में लगी लोहे की रेलिंग पानी के तेज बहाव में बह गई थी।
जिसकी स्थित को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा पुल की हर पहलुओं की टेक्निकल जांच कराने के बाद सुधार कार्य कर
पुल को 21 वे दिन शुक्रवार को हल्के व छोटे वाहनों के साथ सवारी बस के लिए शुरू किया गया है। इस मौके पर तहसीलदार शिवराम कनासे से थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर दल बल के साथ उपस्थित रहे