


बड़वाह 17 अप्रैल 2023 नर्मदा के उत्तर तट पर सेवा परमो धर्म की भावना से नार्मदीय ब्राह्मण समाज के स्वाभिमानी सदस्यों और परिवारों को अस्वस्थता में चिकित्सकीय व्यय के आर्थिक बोझ के समय सहायता पहुँचाने के लिए हेतु पंजीकृत संस्था नार्मदीय स्वास्थ्य संज्ञान समिति, इंदौर का गठन किया गया। इस समिति के प्रथम सोपान में स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई इस प्रथम प्रकल्प को प्रारंभ हुए एक वर्ष पूर्ण होने पर और न्यूनतम 500 सदस्य संख्या को प्राप्त होने पर सभी सदस्यों की एक साधारण सभा सह मिलन समारोह का आयोजन में नर्मदा के उत्तर तट पर ग्राम कटघडा में को रखा गया आयोजन में सर्वप्रथम स्थानीय आयोजन समिति के संयोजक जे पी शर्मा के नेतृत्व में सहयोगी टीम द्वारा माँ नर्मदा जी का तट पर जाकर पूजन आरती की गई। सभी आंगतुकों का चंदन तिलक और दुपट्टे से स्वागत कर उनका विधिवत् पंजीयन किया गया। इसके बाद समिति के द्वारा निर्धारित समय अनुसार साधारण सभा प्रारंभ हुई सभा के प्रारंभ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमेरिका से पधारे श्री दिनेश बिल्लोर जी गवर्निंग काउसिल मेंबर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुभाष महोदयजी. भूतपूर्व अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज महासभा अध्यक्ष मानपुर श्री ओ. पी. पगारे जी गवर्निंग काउसिल मेंबर (इंदौर) श्री मनोज शर्मा जी, गवर्निंग काउसिंल मेंबर (उज्जैन), श्री डॉ. मणिकांत शर्मा जी, गवर्निंग काउंसिल मेंबर (इंदौर), विशिष्ट अतिथि श्री जी. एस. गावशिन्दे जी अधिवक्ता (बडवाह), डॉ.श्री ओ.पी. बिल्लोरे जी समिति के चिकित्सा परामर्श समिति प्रमुख तथा श्री आलोक बिल्लौरे जी समिति के अध्यक्ष (इंदौर) के द्वारा माँ नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवन किया गया और स्थानीय कार्यकर्ता श्रीमती श्वेता विपुल केशरे चिरंजीव प्रवेश खेडे और टीम के द्वारा और उपस्थित सदस्यों द्वारा माँ नर्मदाष्टक का संगीतमय गायन किया गया आयोजन के संयोजक समिति की संपूर्ण टीम सदस्यों द्वारा सभी मंचासीन महानुभावों का पुष्पहार से स्वागतवंदन किया गया। जी. एस. गावशिन्दे अधिवक्ता व स्थानीय इकाई संरक्षक द्वारा स्वागत उद्बोधन के माध्यम से सभी अतिथियों, सदस्यों, मातृशक्ति का आत्मीय शब्दों से स्वागत किया गया। प्रथम कडी के रूप में श्री श्रीकात साकल्ले इंदौर के द्वारा समिति स्वास्थ्य सहायता योजना का भावभीना काव्यगान प्रस्तुत किया गया। संज्ञान समिति के अध्यक्ष आलोक बिल्लीरेजी द्वारा स्वास्थ्य संज्ञान समिति का इतिहास, स्वास्थ्य सहायता योजना की परिकल्पना उद्देश्य एवं नियमावली पर अपना अत्यंत मार्मिक व सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। मनोज शर्मा उज्जैन के द्वारा स्वास्थ्य सहायता योजना के वर्तमान परिप्रेक्ष्य सह विस्तार एवं भविष्य की योजनाएं पर संबोधित किया गया श्रीमती पूजा पाराशर, समिति समन्वयक व आजीवन सदस्य के द्वारा स्वास्थ्य सहायता योजना की विश्वसनीय पारदर्शी कार्य शैली एवं उसके तकनीकी स्वरूप के संबंध में सभी उपस्थित सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई। सज्ञान लकी ड्रा के पुरस्कारों की घोषणा, वितरण और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में लगे सभी कार्यकर्ता टीम की सराहना करते हुए कार्यक्रम संयोजक जे. पी. शर्मा का शॉल श्रीफल से व मोहन जोशी भूपेन्द्र खरे का समिति अध्यक्ष आलोक बिल्लौरे द्वारा पुष्पहार से सम्मानित किया गया। डॉ जो .पी. बिल्लोर सेवानिवृत्त नेत्रविशेषज्ञ नवसारी के द्वारा समिति के स्वास्थ्य परामर्श दाता समिति प्रमुख के दायित्वाधीन कार्यों और सहायता प्रदान के निर्णय लेने के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया विशेष अतिथि दिनेश बिल्लोरे जी द्वारा सहायता योजना एक सामाजिक एवं नैतिक दायित्व सर्वे सन्तु निरामया” पर अपना अत्यंत मनमोहक उद्बोधन दिया गया। भूतपूर्व महासभा अध्यक्ष श्री सुभाष महोदय द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समाज की वर्तमान परिस्थितियों और उनके सम्यक स्वास्थ्य सहायता योजना की महत्ता को प्रतिपादित किया गया। ओ. पी. पगारे जी, गवर्निंग काउंसिल मेंबर द्वारा भी योजना के संबंध में सदस्यों को संबोधित किया गया. कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन श्रीमती श्वेता विपुल केशरजी के द्वारा किया गया और अंत में बड़वाह आयोजन के कार्यक्रम संयोजक द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, सदस्यो, मातृशक्ति और आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया गया. अंत में संज्ञान किट सहित स्थानीय समिति के मोमेन्टो का वितरण करते हुए विदाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बडवाह से सर्व श्री ओ पी. बिल्लोरे, धर्मेन्द्र भटोर प्रणय गावशिन्दे, बी.आर.चौरे , राजेन्द्र शर्मा, ओम बर्वे, अनंत खेडे, अखिलेश चौकडे विवके भालके, विजय डोंगरे विपुल केशरे, संदीप जोशी, अभिषेक चतुर्वेदी, संजय उपाध्याय, विशाल बडोले, प्रवीण तारे, मुकूल भटोरे, पवन गीते, सचिन बर्वे, नितीन बर्वे, सचिन गीते, नंदकिशोर गावशिन्दे, आलोक गीते, अंकित बर्व, मनीष शर्मा, सौरभ शर्मा. राकेश सोहनी, संदीप केशरे, विजय शुक्ला आदि और श्रीमती अर्चना कोठारी सीमा भटोरे, सुषमा जोशी हर्षिता शर्मा, दामिनी पगारे, कविता खरे, सुलभा बिल्लोरे, अर्चना अत्रे सध्या चौरे सहित महिलावृंद का सराहनीय सहयोग रहा। सभी ने सफल आयोजन की बधाई दी।