नर्सरी से कक्षा पांचवी तक की कक्षाएं प्रातः 9ः00 बजे से पहले संचालित नहीं होगी

   खरगोन जिले में शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने एवं तापमान में गिरावट होने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य  की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने खरगोन जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं की नर्सरी से कक्षा पांचवी तक की कक्षाएं प्रातः 9ः00 बजे से पहले संचालित नहीं करने की आदेश दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है और आगामी 3 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।