नशा मुक्ति अभियान मनाया

बड़वाह सुराणा नगर स्थित मां ऊ नर्मदा मुक बधिर एवं दृष्टि बाधित आवासीय विद्यालय में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री B.E.O पिपलोदे व बीईओ ऑफिस के यतीन जोशी , सामाजिक न्याय विभाग के नोडल अधिकारी श्री कमलेश बिरला उपस्थित थे जिसमें सर्वप्रथम अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन किया गया जिससे पश्चात बच्चों द्वारा रानी,निहारिका, अमिता, प्रियंका रंगोली एवं चित्र कला बनाई गई। नशा मुक्ति अभियान के रैली निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य विजय मालवीय द्वारा किया गया जिसमें विद्यालय के स्टाप श्री मति इंद्रा जोशी, खुशी चौधरी , पूजा चौहान ,,मंजू सिन्हा , उर्मिला गाड़गे , पिंकी सोलंकी , धर्मेंद्र प्रजापत ,दिलीप कदम उपस्थित थे ।कार्यक्रम का आभार संस्था के संचालक संजय कदम द्वारा किया गया।