नटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधरोपण।

बड़वाह इनरव्हील क्लब बड़वाह द्वारा रिमझिम सावन की फुहारो के मध्य “एक पौधा मां के नाम अभियान ” अन्तर्गत क्लब सदस्यों द्वारा नटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधरोपण किया।
पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका चौधरी ने कहा वृक्ष हमें जीवन प्रदान करते हैं। मानवमात्र का सम्पूर्ण जीवन पर्यावरण की स्वक्षता पर निर्भर करता है। धरती मां को हरी भरी रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधें लगाकर उनके बड़े होने तक उनकी देखभाल करने का संकल्प लेकर अपनी मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। पौधारोपण अभियान में क्लब सचिव श्रीमती भारती चौरे, उपाध्यक्ष भारती अग्रवाल, आईएसओ अर्चना कोठारी, एडिटर प्रभा गुप्ता सदस्य श्रीमती रेणु सिंघल, ज्योति दिक्षित, रश्मि जैन, निर्मल सामरिया, रजनी भंडारी, निर्मला गर्ग, सीमा गुप्ता,शैल जैन, किरण जोशी,निशा अग्रवाल, विभा सिंह, शोभा चौहान,नितु अग्रवाल, पूर्णिमा जैन, प्रतिमा शर्मा, सरिता जैन, सविता गर्ग,मिंटुराय, एवं शितल बंसल ने सहभागिता की।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist