बड़वाह शहर में पहली बार भव्य स्तर पर नवदुर्गा उत्सव के आयोजन की तैयारी की जा रही है।जिसके मुख्य यजमान राजू गोयल परिवार के द्वारा उनके स्वर्गीय सुपुत्र रितिक (राम)राजू गोयल की स्मृति एवम् नवसृजन संस्था नपा राकेश गुप्ता मित्र मंडल के तत्वाधान में नौ दिवसीय नवरात्र महोत्सव को लेकर भूमि पूजन कस्तूरबा मार्ग स्थित नगर सेठ की बाड़ी में आयोजक राजू गोयल नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता पार्षद गणेश पटेल अनिल राय अर्जुन केवट महेंद्र अमई प्रकाश पटेल मनीष राठौड़ गोविंद गर्ग दीपक पाटीदार उपस्थित थे।
3 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक नवरात्र महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान
राजू गोयल ने बताया कि 3 अक्टूबर से लेकर 11अक्टूबर तक नवरात्र महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान सुबह शाम प्रतिदिन आचार्यत्व पंडित राहुल अवस्थी मुंबई नासिक के वैद पाठी पंडितो के द्वारा प्रतिदिन हवन पूजन अर्चन का पाठ किया जायेगा।आगामी दिनों में होने वाले आयोजन को लेकर शहरवासियों की बैठक आहूत की जाएगी।जिसमे नौ दिवस तक प्रतिदिन सायकाल होने वाले धार्मिक आयोजन के अलावा पांडाल परिसर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओ पर चर्चा की जायेगी।