नव संवत्सर वर्ष का किया स्वागत,

हिंदू विचार मंच ने तिलक लगाकर, श्रीखंड बांटकर दी बधाई

,

बड़वाह 22 मार्च 2023 हिंदू नव वर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080, गुड़ी पड़वा एवं चेत्र नवरात्र के साथ ही निमाड़ मालवा के गणगौर पर्व के उपलक्ष्य में हिंदू विचार मंच के युवाओं द्वारा नगर के मुख्य मार्ग पर नवसंवत्सर 2080 को बधाई, शुभकामनाओं के बैनर तले आने जाने वालों को तिलक लगाकर श्रीखंड खिलाकर बधाइयां दी। लगभग 51 किलो श्रीखंड का प्रसाद वितरित हुआ।

जिसमें हिंदू जागरण मंच के ज्ञान प्रकाश शर्मा, जितेंद्र सिंह राजपूत, अलोक गीते, विवेक परिहार, नरेंद्र केवट, सुनील सिंह बेस, दीपक खंडेलवाल, अशोक भालसे, संतोष भैरवे, अजय लाखन, देव वर्मा, अंकित वर्मा, समीर माहुले आदि ने योगदान दिया।