मध्यप्रदेश के बड़वाह में आगामी नवरात्रि पर्व दशहरा सहित चुनाव को देखते को देखते हुए नवागत एसडीओपी अर्चना रावत, टीआई रामेश्वर ठाकुर ने मौलाना आजाद मार्ग स्थित इकबाल चौक में मुस्लिम समाजजनों की बैठक
लेकर पुलिस से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की।
इसके पूर्व पुलिस अधिकारियों ने बजरंग घाट पर पहुंचकर रहवासियों से भी पुलिस से संबंधित समस्याओं को लेकर जन संवाद किया
एसडीओपी मैडम ने सभी लोगो से यह अपेक्षा की है की आगामी जो भी त्योहार आएगा उसे सभी हसी खुशी से आगामी चुनाव की आचार सहिता के नियमो का पालन करते हुए मनाए।इस दौरान मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर शेख अयाज,सैयद मकसूद अली,पार्षद शाबीर खान,वाशिम गुड्डा, मतीन मोहम्मद सहित भारी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।