“बड़वाह जब देश को आवश्यकता पड़ी तो देश का प्रत्येक नागरिक जिस मुकाम पर था चाहे वो डॉक्टर हो, इंजीनियर हो ,पुलिस हो या आर्मी हो हर रूप में उसने अपनी राष्ट्रीयता निभाई और इसी की बदौलत कोरोनावायरस से महामारी के बाद भी आज देश उठ खड़ा हुआ है और दिन प्रतिदिन उन्नति के नए-नए आयाम लिख रहा है और सही मायनों में यही आजादी का नया रूप है,”अपने इस उद्बोधन के साथ प्राचार्य श्री आशीष जी झा, ने निर्मल विद्यापीठ बड़वाह के प्रत्येक विद्यार्थियों टीचर स्टाफ और पालक गणों को आजादी के 77 वर्ष मैं प्रवेश होने के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करी। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर बेड़ियां से पधारे श्री नरेंद्रजी जटाले एवं विद्यालय के डायरेक्टर श्री प्रतीक जैन और श्री विनोद जैन ने झंडा वंदन किया । विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें विशेष आर्मी एक्ट को देखकर टीचर्स स्टाफ और विद्यार्थियों की आंखें भर गई। विभिन्न प्रकार के नृत्य तथा गायन प्रस्तुतियों द्वारा राष्ट्र का गुणगान किया गया साथ ही विशेष आकर्षण के रूप में कोरोनावायरस के समय देश ने क्या-क्या कठिनाइयों का सामना किया और किस प्रकार उससे उभरा एक नाटक के द्वारा उसे बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर विद्यालय में विशेष साज सजा की गई। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के ही विद्यार्थी मोक्षिता और तैयबा ने किया l
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती सिम्मी शेख सहित सभी स्टाफ ने बच्चो को संतंत्रता दिवस की शुभकामनाए प्रेषित की l यह पूरी जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री जसविंदर सिंह भाटिया द्वारा पत्रकारों को दी गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया।