निर्मल विद्यापीठ स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

बड़वाह। (संजय उपाध्याय)”एक पौधा जब वटवृक्ष बनता है तो उसके पीछे बहुत लोगों की मेहनत होती है जो कि 1 दिन सफलता के रूप में पूरे समाज के सामने आती है और हर कोई उसकी सफलता के सामने नतमस्तक होता है”इस उद्बोधन के साथ निर्मल विद्यापीठ बड़वाह के स्थापना के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित फाउंडेशन डे का आगाज हुआ। इस विशेष दिन पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष झा, विद्यालय के डायरेक्टर श्री विनोद सर ,प्रतीक सर और पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। अपने उद्बोधन में श्री आशीष सर ने बताया कि किस प्रकार छोटे छोटे कदम एक कारवां बना जिसमें कि सभी अभिभावकों का पूरा सहयोग रहा जिस मुकाम पर आज निर्मलविद्यापीठ बड़वाह है उसमें सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने श्री केसरीमल जी बोरा जो कि निर्मल विद्यापीठ के फाउंडर रहे उनके बारे में भी सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को जानकारी दी कि किस प्रकार उनका सपना आज वास्तविकता का रूप ले चुका है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई जिसमें की विशेष रूप से नाटय 19रु में चमत्कार, शिवम सर द्वारा तैयार सीनियर बच्चों के द्वारा डांस को सभी ने सराहा। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से तीसरी तक के बच्चों के लिए स्पेशल पिंक डे मनाया गया जिसमें सभी विद्यार्थी और स्टाफ पूरी तरह पिंक यूनिफार्म में रहे। कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति के रूप में श्री जांचपूरे सर ने निर्मल विद्यापीठ बड़वाह पर स्वरचित कविता का वाचन किया।
इस पूरे आयोजन में शिवम सर, सागर सर,प्रकाश सर का विशेष योगदान रहा। यह पूरी जानकारी मीडिया प्रभारी श्री जसविंदर सिंह भाटिया ने दी।