निर्मल विद्यापीठ पांच दिवसीय एन पी एल स्पोर्ट्स मीट

बडवाह जीवन का हिस्सा होता खेल , जीवन में लाता है प्रकाश तनाव को करता दूर, रोगों का करता है नाश इससे आती है तंदुरस्ती, होता है बुद्धि विकास

इसी उद्देश्य के साथ निमाह क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अग्रणी संस्था निर्मल विद्यापीठ में 9 वा वार्षिक उत्सव NPL निर्मल प्रीमियर लीग का 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजन किया गया।

आयोजन के प्रथम दिवस जिसमें प्रथम दिन, प्रथम श्रेणी क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी एवं वर्तमान रणजी ट्राफी क्रिकेट चयनकर्ता सुनील लाहोरी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे साथ ही सीआईएसएफ बडवाह के सीनियर कमाईट एस के सारश्वत विशेष मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित हुए।

खेत उत्सव का आरम्भ मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय का ध्वजारोहण एवं खेल मशाल का प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालयीन हैड बाय पियूष जायसवाल हेड गर्ल मौक्षिता तोमर ने सम्पूर्ण हाउस वरियर के साथ परेड का नेतृत्व किया। खेल उत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सारश्वत ने अपने उद्बोधन में बच्ची को मोबाईल खेलों की अपेक्षा शारीरिक खेलों पर अपना ध्यान केन्द्रित करने की बात कही वहीं पूर्व क्रिकेट खिलाडी लाहोरी ने विद्यालय के इस भव्य आयोजन एवं विभिन्न खेलों के माप डंडों के अनुरूप बने खेलों के मैदानों की प्रशंसा की साथ ही खेली के विकास हेतु विद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उद्घाटन समारोह की सम्पूर्ण रुपरेखा विद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती सिम्मी शेख के नेत्रत्व में आयोजित हुई।

विद्यालय के आयोजन प्रमुख अवधेश कुर्मी ने बताया की इस अनोखे खेल महोत्सव में विभित्र प्रकार के टीम गैम जैसे फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो खो, क्रिकेट, एथेलेटिक्स, स्केटिंग, शतरंज बेडमिन्टन इत्यादि लगभग 16 खेलों का आयोजन हुआ। मुख्य खेल प्रशिक्षक राम पंवार ने बताया की आयोजन के सुचारू सञ्चालन हेतु विद्यार्थियों को उनकी आयु अनुसार चार वर्गों में वर्गीकृत किया गया प्रत्येक वर्ग को छात्र तथा छात्राओं में प्रधक से वर्गीकृत किया गया। आयोजन के सभी खेलों में विद्यालय की चारों हाउस टीमों गाँधी (ग्रीन), रमन (रेड), सुभाष (यलो ). तथा देगोर (ब्लू ) के सभी विद्यार्थी ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया।

पांच दिवसीय आयोजन के अंतिम दिवस समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि एसडीओपी बडवाह श्रीमती अर्चना रावत एवं टीआई बलराम राठोड रहे जिन्होंने प्रज्ज्वलित मशाल को बुझा एवं विद्यालयीन ध्वज को उतर कर खेल महोत्सव का समापन किया। इस अवसर पर दोनों ही अतिधियों ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा खेलो के इस भव्य आयोजन पर विद्यालय की सराहना करते हुए प्रशंसा की इस अवसर पर पूर्व सत्र के प्रत्येक कक्षा के रैंक होल्डर्स उनके पालकों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। समापन समारोह का सम्पूर्ण आयोजन विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती वैशाली माले के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

पांच दिवसीय सफल आयोजन के अंत में चारों सदनों में से श्रीमती रजनी जैसवाल के नेतृत्व वाले सुभाष सदन (यलो ) ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान और श्रीमती सुनीता राठोड के नेतृत्व वाले टैगोर सदन (ब्लू) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सम्पूर्ण प्रबंधन प्रमुख डायरेक्टर प्रतिक जैन ने दोनों सदन प्रभारी तथा बच्चों को बधाई दी तथा शेष दोनों सदन को सतत प्रयात्रा जारी रखने की समझाइश दी।