निर्वाचन संचालन समिति हेतु चेतन मंडलोई नियुक्त

जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) विधानसभा निर्वाचन के लिये जिला

बड़वाह— मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव में ताल ठोकने के लिए आदिवासी समाज के नेता भी तैयार हैं।इस बार विधानसभा चुनाव में आदिवासी नेताओं की पार्टी जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस भी अपने उम्मीदवार उतार रही है।जयस का उद्देश्य अपनी सरकार बनाना है ताकि आदिवासियों के हितों की अनदेखी ना हो।जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन राष्ट्रीय संरक्षक जयस एवं विधायक मनावरडॉ. हिरालाल अलावा प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रपाल मरकाम संयोजक प्रदेश चुनाव संचालन समिति राजेन्द्रसिंह पंवार कि अनुशसा एवं जिलाध्यक्ष विकास बामनिया जिला प्रभारी सुभाष डावर पटेल कि सहमति से जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) विधानसभा निर्वाचन के लिये जिला निर्वाचन संचालन समिति हेतु चेतन मंडलोई को नियुक्त किया गया|suचेतन मंडलोई ने कहाकि आदिवासी संगठन इस चुनाव में निमाड कि सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों उतारने जा रहा है और खास बात ये कि इनमें सिर्फ आदिवासी ही नहीं बल्कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के नेताओं को भी टिकट दिया जाएगा। जयस ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए ओबीसी वर्ग के नेताओं को भी जगह देने की घोषणा की है