बड़वाह आज दिनांक 22/02/2023 को माननीय आयुष मंत्री एवं आयुक्त आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेश के परिपालन में कलेक्टर खरगोन के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी खरगोन डॉ.वासुदेव आसलकर के मार्गदर्शन में डाॅ.अर्चना चौहान चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुर्वेद औषधालय रतनपुर द्वारा ग्राम मुरल्ला में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 61रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क औषधियाँ वितरित की गई |जिसमें औषधालय स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।