बड़वाह 14.03.2024 को नवागत BRC मेवाराम बर्मन द्वारा समस्त अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षकों की बैठक ली गई । बैठक में सभी जन शिक्षकों द्वारा नवागत BRC का स्वागत किया गया इसके पश्चात विकासखंड के समस्त लंबित कार्यों पर चर्चा की गई ।
जिसमें सर्वप्रथम यू डाइस के बारे में MIS भानु प्रिया ठाकुर द्वारा ड्रॉपबॉक्स से बच्चों को हटाने एवं नवीन प्रवेशित बच्चों को जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। जिसमे समस्त जनशिक्षकों को जनशिक्षा केंद्रवार सूची प्रदान की गई एवं समय सीमा में का कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में समस्त प्रधान पाठको से निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, सायकल आदि ऑनलाइन एंट्री शाट प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए । विकासखंड में 106 बालक बालिकाओं के खाते अपडेट नहीं जिन्हें अपडेट करने हेतु कहा गया। अकादमिक समन्वयक राजेश खोड़े द्वारा मध्यान भोजन योजना अंतर्गत समस्त स्कूलो को ऑन लाइन खाद्यान्न उठाओ एवं ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। अकादमीके समन्वयक अजय पाल द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत की परीक्षा के बारे में बताया गया जिसमें दिनांक 17.03.2024 को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत असाक्षरों की परीक्षा का आयोजन एवं उसी दिन मूल्यांकन करने के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। समस्त जन शिक्षा केंद्रों में आईसीटी लैब चालू करने एवं शिक्षकों को मेँटरिंग ऐप डाउनलोड करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई ।अकादमीक समन्वयक सुनील भालेकर द्वारा कक्षा 5वी व 8वी वार्षिक परीक्षा की समाप्ति पश्चात मूल्यांकन केन्द्र बनाने, मूल्यांकनकर्ताओं की सूची तथा मूल्यांकन कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए । श्री BRC मेवाराम बर्मन द्वारा विकासखंड बड़वाह की हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया एवं समस्त कार्यों को समय सीमा में करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में MRC आलोक चंद्रवंशी, जनशिक्षक भुवनेश पाराशर, शिवराज वर्मा, ओम प्रकाश बिल्लोरे, बाबूलाल इंगले, श्याम चौधरी, संतोष सेन बिहारीलाल रेवापाटी, अजय पाल समस्त स्टाफ जन शिक्षक उपस्थित रहे।