ॐ मां नर्मदा मूक बाधिर विद्यालय ने नशा मुक्ति/स्वच्छता जागरूकता की निकाली रैली

बड़वाह सोमवार सुराना नगर स्थित ॐ मां नर्मदा मूक बाधिर दृष्टिबाधित मंदबुद्धि आवासीय विद्यालय में 02 अक्टूबर के उपलक्ष्य में विद्यालय में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ने जिसमे विद्यालय में सरस्वती पूजन कर। एक छात्र नैतिक को गांधी जी बनाया गया और सावन को लाल बहादुर शास्त्री जी बनाया गया , गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी को माल्या नेत्रहीन बालिका रोशनी यादव के द्वारा गांधी जी और शिव वर्मा ने लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन परिचय दिया गया। जिसके पश्चात विद्यालय से सुराणा नगर के जय स्तंभ तक नशा मुक्ति एवम स्वच्छता जागरूकता संदेश की रैली भी निकाली गई।

रैली को जयस्तंभ चौराह पर टी आई ठाकुर साहब एवम थाना स्टॉप द्वारा बच्चो को बिस्कुट एवम चाकलेट बाटी गई । इस अवसर पर बड़वाह थाने के एस आई महेश कुमार यादव, योगेश शिंदे, के आर बदनावर, कैलाश चौहान,कपिल सहित स्टाप ने आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ प्राचार्य विजय मालवीय जी, इंदिरा जोशी,पूजा चौहान, खुशी चौधरी,पिंकी सोलंकी, उर्मिला गाडगे, मंजू सिन्हा, दिलीप कदम और विद्यालय के संचालक संजय कदम भी उपस्थि थे। कार्यक्रम का संचालन पुस्पेंद्र रावल ने किया।