ओंकारेश्वर में श्री सर्वश्वरी देवी जी नीलांचल धाम के मुखारविंद से श्री मद भागवत कथा।


ओंकारेश्वर। द्वादस ज्योर्तिलिंग के चौथे ज्योर्तिलिंग श्री ओंकारेश्वर भगवान के सान्धिय में माँ नर्मदा के पावन तट एवं अधिक मास के पावन अवसर पर
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया हैं। कथा वाचक श्री सर्वश्वरी देवी जी नीलांचल धाम ओंकारेश्वर के मुखारविंद से भागवत कथा सपन्ना होगी कथा प्रतिदिन
16 जुलाई से 22 जुलाई तक होगी कथा का समय दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा भागवत कथा दण्डी सेवा आश्रम, ममलेश्वर मंदिर रोड, ओंकारेश्वर जिला खंडवा में होगी भागवत कथा के आयोजक राधेश्याम पुनाजी पटेल दसौडा वाले रहेंगे राधेश्याम जी पटेल नवनीत पटेल बालकृष्ण पटेल ने धर्मप्रेमी जनता से विनम्र अपील की है की कथा में पधार कर धर्म लाभ आवश्य लेवे।