बड़वाह
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षा शास्त्र का उन्नयन प्रशिक्षण माध्यमिक शाला शिक्षकों के व्यावसायिक उन्नयन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रभावी बनाने हेतु शिक्षकों का प्रशिक्षण बीआरसी कार्यालय बड़वाह में पांच दिवसीय का प्रशिक्षण पांच चरणों में आयोजित हो रहा है बड़वाह विकासखंड के 446 माध्यमिक शाला के शिक्षक एवं अतिथि शिक्षकों को राज्य स्तरीय चार मुख्य प्रशिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैै। जो अलग-अलग चkरणों में आयोजित होकर 9 फरवरी 2024 तक चलेगा। प्रथम चरण दिनांक 9 जनवरी 2024 से प्रारंभ होकर 13 जनवरी 2024 तक चलेगा जिसके अंतर्गत बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट खरगोन के प्राचार्य श्रीमती रश्मि मेहता बड़वाह जिला शिक्षा प्रशिक्षण प्रभारी ओएआईसी हरीश सोहनी एवं वी डी महाजन द्वारा प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया गया । डायट प्राचार्य द्वारा बताया गया कि आप जो यहां NEP 2020 का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हो और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जो मास्टर ट्रेनर के द्वारा शिक्षा शास्त्र की जो बारीकियां सीख रहे हैं उसको अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ भी साझा करें तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता पूरी क्षमता के साथ सिद्ध होगी। प्रशिक्षण प्रभारी बीएससी अजय पाल द्वारा यह बताया गया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में जो परिवर्तन किए गए हैं उन परिवर्तन को अच्छे से जान व समझ लेवे। बीआरसी महेश कनाशे ने बताया कि यह प्रशिक्षण विषयगत ना होते हुए एक सामान्य परिचय प्रशिक्षण है जिसमें शिक्षकों को शिक्षा शास्त्र व NEP 2020 के परिवर्तन के बारे में बताया जावेगा। प्रशिक्षण में विकासखंड अकादमिक समन्वयक राजेश खोडे द्वारा आभार प्रकट किया गया। प्रशिक्षन में बीएसी सुनिल भालेकर एमआरसी आलोक चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे।