दूसरे चरण सोमवार से प्रारंभ
बड़वाह राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से संबंधित तीन चरणों मे होने वाला पांच दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण का पहले चरण का प्रशिक्षण जनपद शिक्षा केंद्र बड़वाह में सम्पन हुआ दूसरे चरण का सोमवार से प्रारंभ होगा कक्षा पहली व दूसरी पढ़ने वाले शिक्षकों का 5 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण दिनांक 29.7.2024 से प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण में प्रथम दिवस बी.आर.सी. मेवाराम बर्मन द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण का उद्देश्य बताते हुए हिंदी भाषा गणित एवं अंग्रेजी गतिविधियों के बारे में
बताया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य गतिविधियों में बच्चों को जानना, भाषा ज्ञान, गणित शिक्षण में कठिनाइयां एवं समाधान, साक्षरता व संख्यात्मकता उनके घटक, अधिगम प्रतिफल का प्रयोग, इत्यादि विशेष रूप से बताया । एफएलएन प्रभारी अजय पाल द्वारा बताया गया कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता में बच्चों को निपुण बनाना है निपुण भारत के अंतर्गत मिशन अंकुर के तहत विकासखंड कक्षा पहली व दूसरी के समस्त शिक्षकों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रथम चरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण में 6 जनशिक्षा केंद्रों के 120 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में हिंदी विषय के मास्टर ट्रेनर राजेश खोड़े महेंद्र सैते, अंग्रेजी विषय के वीरेन्द्रसिंह तोमर, मांगीलाल वास्कले तथा गणित विषय के कुशकान्त सक्सेना, पंकज सोनी द्वारा ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण में एमआरसी आलोक चन्दवंशी, बीएसी सुनील भालेकर, सीएसी भुवनेश पाराशर, संतोष सेन, रायसिंह चौहान, बद्रीप्रसाद चौधरी, रत्नेश व्यास एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।