खरगोन 10 सितंबर 2023। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहनसिंह सिसोदिया द्वारा मुख्यालय पर रहने तथा कर्तव्य स्थल से सार्थक उपस्थिति के सम्बंध में पहले समझाया उसके बाद चेताया भी लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो कार्यवाही करने में कोई देरी नहीं की। स्वास्थ्य विभाग से जारी प्रेस नोट के अनुसार जिले के 57 सीएचओ द्वारा सार्थक पोर्टल पर दैनिक उपस्थिति समय एवं कार्य स्थल से नहीं लगाते है। सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया ने इन 57 सीएचओ का 3 दिवस का वेतन क़़ाटने के निर्देश ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों को दिये हैं। साथ ही संबंधित सीएचओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये हैं। इनमें विकासखंड बडवाह के 19 सीएचओ, भीकनगांव के 6, गोगावा के 02, झिरन्या के 10, कसरावद के 01, महेश्वर के 05, उन के 05, सेंगावा के 04, भगवानपुरा के 05 सीएचओ शामिल है। वहीं शेष सीएचओ की मॉनिटरिंग की जा रही हैं।