खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने 12 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा ग्राम टोकसर पहुंच कर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की व्यवस्था को देखा और निर्देशित किया कि परिक्रमा पूरी होने तक सतर्कता बरतें। नाव से नदी पार करते समय सभी व्यक्ति लाईफ जैकेट अनिवार्य रूप से पहने और जल्दबाजी न करें।
कलेक्टर श्री शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने अन्य अधिकारियों के साथ नाव से नदी पार कर दूसरी ओर की गई व्यवस्थाओं को भी देखा। उल्लेखनीय है कि परिक्रमा ग्राम टोकसर में होमगार्ड के 30 एवं एसडीईआरएफ के 09 जवान तैनात किए गए हैं। इस दौरान एसडीएम श्री प्रताप कुमार अगास्या, जनपद सीईओ सुश्री कंचन डोंगरे एस डी ओ पी अर्चना रावत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। ओंकारेश्वर से प्रांरभ होने वाली इस पंचकोसी परिक्रमा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।