बड़वाह
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेश पर खरगोन जिले में कक्षा 5वी एवं 8वी की बोर्ड परीक्षा आयोजित हो रही है। जिसकी गोपनीयता, पारदर्शिता एवं व्यवस्थित संचालन हेतु जिला शिक्षा केन्द्र खरगोन एवं जनपद शिक्षा केन्द्र बड़वाह से सतत निरीक्षण, अवलोकन किया जा रहा है। जिसमे जनपद शिक्षा केन्द्र में कार्यरत समस्त अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र का अवलोकन किया जा रहा है। ऐसी क्रम में राजेश खोड़े अकादमिक समन्वयक एवं आलोक चन्द्रवंशी एमआरसी द्वारा परीक्षा केन्द्र हाई स्कूल सेल्दा एवं निजी स्कूल पडाली का निरीक्षण किया गया। दिनों परीक्षा केंद्रों पर शासकीय एवं अशासकीय शालाओ के 205 परीक्षार्थी द्वारा 5वी पर्यावरण एवं 8वी विज्ञान का प्रश्न पत्र हल किया गया। परीक्षा केंद्रों पर शत प्रतिशत उपस्थिति पाई गई। परीक्षा केंद्रों पर जनशिक्षक राजेश शर्मा, गोरेलाल वर्मा केंद्राध्यक्ष सत्यनारायण व्यास , नरेन्द्र वासुरे एवं पर्यवेक्षक शिक्षक उपस्थित रहे।