
सतना जिले की रामपुर बघेलान तहसील के ग्राम हिनौती निवासी आशीष सिंह ने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट को फतह कर देश, प्रदेश और जिले का गौरव बढ़ाया है। मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में पर्वतारोही आशीष सिंह ने कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा से मुलाकात की। कलेक्टर ने श्री सिंह को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।