पॉवर प्लांट सेल्दा और मुंदी प्लांट के अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक हुई

खरगोन 8 मई 23/ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में एनटीपीसी और मुंदी पॉवर प्लांट के अधिकारियों के साथ सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक हुई। ज्ञात हो कि गत सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बडुद, सनावद और बड़वाह में बड़े हाइवा व बल्गर वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटना तथा लगने वाले लंबे जाम की स्थिति से निपटने के लिए दोनों प्लांट के अधिकारियों साथ बैठक प्रस्तावित की गई थी। इसी तारतम्य में सोमवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में दोनों प्लांट्स के अधिकारी और बडुद सनावद व बड़वाह के थाना प्रभारी एसडीओपी, यातायात प्रभारी श्री दीपेंद्र उपस्थित रहे। बैठक में एसपी श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि बढ़ती दुर्घटनाओं और भारी जाम से बचने के लिए आपके प्लांट्स से निकलने वाले वाहनों का समय निर्धारण करना आवश्यक है। इसलिए रात्रि 9 बजे के पश्चात सुबह 7 बजे से पहले वाहनों का आवागमन सुनिश्चित करें। दोनों प्लांट्स के अधिकारियों ने प्लांट्स के कार्य और यहां होने वाली असुविधा को देखते हुए कुछ समय मांगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि लोगों की सड़क सुरक्षा को देखते हुए आवागमन के समय में बदलाव जरूरी है। बैठक में डायवर्टेड मार्ग पर भी विचार किया गया। अब अगले सोमवार या शनिवार को पुनः दोनों प्लांट्स के ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। दोनों प्लांट्स से निकलने वाली ऐश (राख) अल्ट्राटेक सीमेंट्स को सप्लाई की जाती है।