पेयजल संकट से निपटने के लिए नगर पालिका करवा रही दो बोरिंग,

बड़वाह

बड़वाह नगर में अधिकतर पेयजल की उत्पन्न होती समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा CISF कैम्पस स्थित जल प्रदाय टंकी के समीप दो बोरिंग किए गए है। जिसमे गुरुवार को 400 फिट एक बोर किया गया जिसमे 4 इंच पानी निकला है,व एक बोर करने का कार्य जारी है।

पिछले सप्ताह नगर पालिका परिषद की अयोजित हुई बैठक में दो बोरिंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी,जिस पर अमल करते हुए शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता,जल कार्य सभापति सुनील चौधरी सहित पार्षदों की उपस्थिति में भूमि व बोरिंग मशीन का पूजन कर बोरिंग करने का कार्य प्रारंभ किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि नगर में नर्मदा जी से पेय जल का वितरण किया जाता है। जहा अधिकतर पानी के जल स्तर में कमी आने से नगर में पेय जल की भारी समस्या उत्पन्न होती थी। लेकिन अब दो बोरिंग होने से यह समस्या से हमेशा के लिए निजात मिलेगी।

इस दौरान पार्षद विजय महाजन,अनिल कानूनगो, रूप सिंह रावत,कृष्ण पाल सिंह तोमर,मुरली जायसवाल सहित जल कार्य की टीम मौजूद रही।