पेट्रोल पंप पर गोली चलाकर लूट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने 10 दिनो में घेराबंदी कर पकड़ा, पिस्टल व बाईक की बरामद

बड़वाह महेश्वर रोड रतनपुर फाटे पर स्थित ॐ साई फ्यूल एंड फिलिग पेट्रोल पंप पर
30 जून की रात्रि में 4 अज्ञात बदमाशो द्वारा गोली चलाकर 50 हजार रुपए की लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने बड़वाह के काटकुट फाटे स्थित एक आरोपी गोलू पिता हुकुमसिह बेलदार के घर से घेराबंदी पर पकड़ने में सफलता हासिल की है।

सोमवार को बड़वाह पुलिस थाने पर मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया की
30 जून की रात्रि में पेट्रोल पंप पर 4 अज्ञात बदमाशो द्वारा गोली चलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

जिसमे फरियादी जितेंद्र पटेल को हाथ पैरो में चोट आई थी। जिसकी रिपोर्ट पर बड़वाह पुलिस थाने पर अपराध पंजीबद्ध किया था।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन में एसडीओपी विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन में
टी आई जगदीश गोयल सहित पुलिस टीम ने

प्रकरण में घटना दिनांक से ही अलग अलग टीमो द्वारा घटना स्थल से लेकर
आरोपियो के आने जाने
के संभावित रास्तों की 200 सीसीटीव्ही फुटेज निकालकर छान बीन की गई।
जिसमें आरोपी कई जगह सीसीटीव्ही फुटेज में नजर आये।

सीसीटीव्ही फुटेज में आये मोटर साईकलो एवं आरोपियो के हुलिया के
परिणामस्वरुप पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काटकूट फाटे के पास गोलु बेलदार के घर के आसपास साई पेट्रोल पम्प में लूट करने वाले कद काठी हुलिया के लोग दिख रहे है।

जिनके साथ गोलू भी है जिनके पास हथियार रखे है और कोई घटना करने की फिराक में है।

सूचना पर तत्काल पुलिस टीमे ने अलग अलग दिशा से गोलू बेलदार के घर के पास पहुचकर तीनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा।

जिसमे 23 वर्षीय गोलू पिता हुकुमसिंह बेलदार निवासी काटकूट फाटा बड़वाह,23 वर्षीय रोहित पिता प्रकाश वर्मा,25 वर्षीय सोनु कदम पिता कमल कदम दोनो निवासी मुसाखेड़ी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से घटना में उपयोग करने वाली एक पिस्टल व एक बाईक पुलिस ने बरामद की है।

इस मामले में आरोपियों पर एसपी धर्मवीर सिंह ने 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित था जिसे पुलिस टीम को दिया जाने का कहा।